झारखंड: झरिया थाना क्षेत्र के पसरीचा मार्केट के बाहर खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई. अचानक आग लगने की घटना से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई. आग की लपटों से घिर बाइक को बचाने और आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका.
मौके पर पहुंचे झरिया थाना के एसआई मोहमद फारूक ने बताया कि झरिया बाजार में अचानक खड़ी बाइक में आग लग गई है, आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने लिए बहुत कोशिश की, जब तक आग पर काबू पाते तब तक बाइक जल चुका था.लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना और अग्नि शमन विभाग को दी.
महुदा का रहने वाले राहुल कुमार साव ने बताया कि झरिया के एलजी दुकान में बजाज फाईनेंस का काम करते है, हर दिन की तरह पसरिचा मार्केट के बाहर बाइक खड़ी की थी. जैसे ही बाइक लगा कर दुकान गया. थोड़े देर बाद ही शोरगुल सुनकर बाहर आया तो देखा कि बाइक धू धू कर जल रहा था. आगजनी की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.