बिहार दौरे पर जे पी नड्डा, वैशाली और औरंगाबाद में करेंगे एनडीए की चुनावी सभा, अमित साह भी पहुँचेंगे आज
पटना : बिहार चुनाव में प्रचार का दौर चरम पर है। बिहार में एनडीए के चुनाव के लिये नेताओं का दौरा शुरू हो गया है । इसी कड़ी में जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में औरंगाबाद और वैशाली में करेंगे चुनावी सभा।
एनडीए के दिग्गज नेता चुनावी रण में कुद चुके है। जेपी नड्डा आज बिहार आ रहे हैं। औरंगाबाद के गोह और वैशाली के पातेपुर विधानसभा में करेंगे चुनावी सभा। बिहार में चुनावी सभा के बाद बिहार एनडीए के पदाधिकारियों के संग बैठक कर चुनावी तैयारियों का भी जायजा लेंगे और आगे की रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं।
पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल संवाद, कल आयेंगे बिहार दौरे पर
जेपी नड्डा के अलावा आज शाम गृह मंत्री अमित साह भी दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी आज बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री की भी बिहार दौरे पर आने वाले हैं और समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में करेंगे चुनावी सभा की शुरूआत।
ये भी पढ़े : बेगूसराय में एक बड़ा हादसा , मेला देखकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
Highlights