पटना: लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। JDU ने रुपौली विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि रुपौली विधानसभा सीट पर कालाधर मंडल जदयू के प्रत्याशी होंगे।
उन्होंने बताया कि कालाधर मंडल जदयू के पुराने कार्यकर्त्ता हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रत्याशी के रूप में उनका चयन किया है। हमें उम्मीद है कि रुपौली विधानसभा में हम अच्छे मत से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे नेता नीतीश कुमार के बारे क्या क्या न कहा गया लेकिन बिहार की जनता ने उनके ऊपर भरोसा दिखाया और विधानसभा उप चुनाव में भी एक बार जनता भरोसा करेगी।
29 जून को होगी JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, माना जा रहा है अहम
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
रूपौली विधानसभा सीट पर JDU से कलाधर मंडल को टिकट, तो क्या बोले मंत्री लेसी सिंहऔर उमेश कुशवाहा
JDU
Highlights