कांके सीओ ने अपहरण की आशंका को खारिज किया: रांची पुलिस से कोई संपर्क नहीं

कांके सीओ ने अपहरण की आशंका को खारिज किया: रांची पुलिस से कोई संपर्क नहीं

रांची: कांके सीओ जयकुमार राम ने अपने अपहरण की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि वे अपनी ड्यूटी पर हैं और न तो उनका अपहरण किया गया है, न ही रांची पुलिस के किसी अधिकारी ने उनसे संपर्क किया है।

यह जानकारी तब सामने आई जब पंडरा ओपी के दारोगा शंकर टोप्पो ने 13 अक्टूबर को कांके थाने में जयकुमार राम के अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मंगलवार को सीओ ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उन्हें कांके थानेदार से फोन पर बात करने के दौरान प्राथमिकी की जानकारी मिली।

उन्होंने कहा, “मैं कहीं नहीं गया हूं। लगातार ड्यूटी कर रहा हूं।” वहीं, कांके थानेदार केके साहु ने बताया कि वे 13 अक्टूबर को छुट्टी पर थे और उस दिन दारोगा प्रवीण रजक चार्ज में थे। उसी दिन सीओ जयकुमार राम के अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सीओ के इस बयान ने कई सवाल उठाए हैं, खासकर यह कि दारोगा ने इस तरह की प्राथमिकी क्यों दर्ज कराई।

Share with family and friends: