रांची: ईडी ने जमीन घोटाला में कांके अंचल के सीओ जय कुमार राम से गुरूवार को भी पूछताछ की। कांके अंचल के चामा मौजा के रैयतों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उससे सवाल पूछे गए।
सीओ से पूछा गया कि किसके दवाब में जमीन के जालसाजों का साथ दिया गया। इसके अलावा कमलेश से रिश्ते को लेकर भी पूछताछ हुई।
सीओ ने कुछ मामलों में अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने बताया कि ईडी के डर से म्यूटेशन के करीब 20 मामलों के ऑनलाइन रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की गई। इसमें करीब 17 एंट्री को पूरी तरह डिलीट कर दिया गया।