Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Jharkhand Corruption Update: शराब और जमीन घोटाले में ACB की जांच तेज, विनय सिंह को मिली जमानत से बढ़ी सख्ती

झारखंड में एसीबी ने शराब और जमीन घोटाले की जांच तेज कर दी है। विनय सिंह की जमानत के बाद एसीबी अब अपने अफसरों की भूमिका भी जांच रही है। 198 फाइलें जब्त की गईं।Jharkhand Corruption Update :  झारखंड में चल रहे शराब घोटाला और हजारीबाग जमीन घोटाले में अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अपनी जांच और तेज कर दी है। एसीबी को इन मामलों में कई नई जानकारियां मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, विनय सिंह की तलाश में दिल्ली गई एसीबी की टीम ने कार्रवाई में लापरवाही बरती थी, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस चूक...

कोहरे का असर: Swarn Jayanti Express 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक रहेगी रद्द

झारखंड से दिल्ली जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन कोहरे की संभावना को देखते हुए 1 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।कोहरे का असर : आगामी जाड़े के मौसम में घने कोहरे की आशंका को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। रेलवे ने स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के परिचालन को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।Key Highlights: घने कोहरे की संभावना...

Jharkhand Electricity Update:नेगेटिव बैलेंस के कारण 5243 उपभोक्ताओं की बिजली कटी 

झारखंड में 5243 बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन निगेटिव बैलेंस के कारण काटा गया। JBVNL ने कहा—बिल भरते ही कनेक्शन स्वतः चालू हो जाएगा, किश्त में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध।Jharkhand Electricity Update : JBVNL ने निगेटिव बैलेंस वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार को विद्युत आपूर्ति अंचल रांची के 5243 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया। ये सभी उपभोक्ता ऐसे थे जिनके खातों में बकाया बिजली बिल की राशि निगेटिव बैलेंस में थी। वहीं, जिन उपभोक्ताओं ने बकाया राशि का ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान किया, उनका कनेक्शन स्वतः पुनः चालू हो गया। निगम ने स्पष्ट...

करवा चौथ व्रत 2025 : सुहागिनों का पर्व करवा चौथ ,जानिये पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

करवा चौथ व्रत 2025 : सुहागिनों का पर्व करवा चौथ ,जानिये पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

कल होने वाले सुहागिन महिलाओं का करवा चौथ व्रत को लेकर तैयारियां जोड़ों पर हैं। इसकों लेकर महिलायें आज से ही तैयारियों में जुट गई है । इस कथा को लेकर मान्यता है कि समुह में बैठ कर कथा सुनने से ही मनोंवांछित फल की प्राप्ति होती है ।

Goal 7 22Scope News

पति-पत्नी के बीच प्रेम, समर्पण और त्याग का प्रतीक है

सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला उपवास रखती हैं । इस दिन पूरे विधि के साथ और नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव और पार्वती का पूजन करती है । शाम में चंद्रोदय का इंतजार होता है और फिर चंद्र दर्शन और पूजन के बाद ही व्रत खोला जाता है । करवा चौथ केवल एक व्रत ही नही है बल्कि पति-पत्नी के बीच प्रेम, समर्पण, त्याग और पारिवारिक बंधन का प्रतीक है ।

zz 22Scope News

साहुकार पुत्री की कहानी 

इस व्रत को लेकर कई लोक कथायें प्रचलित है जिसका श्रवण महिलायें करती है । एक कथा में कहा गया है कि एक साहुकार था जिसके सात पुत्र और एक पुत्री थी । व्रत के दिन साहुकार की सभी बहुओं और बेटी ने व्रत रखा था । निर्जला व्रत के कारण भूख से व्याकुल बहन की हालत देख कर उसके भाईयों ने एक तरकीब लगाई । वो सभी शहर से बाहर जाकर एक पेड़ पर चढ़ कर अग्नि प्रज्वलित कर दी और घर आकर बहन से कहा,चन्द्रमा का दर्शन कर अपने व्रत को पूर्ण करो और भोजन ग्रहण कर लो । इसके कारण उसका व्रत खंडित हो गया और उसके पति का स्वास्थ्य खराब होने लगा । उसके ईलाज कराने में परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई ।

karwa chauth 22Scope News

साहुकार की बेटी को जब पता चला कि उसका व्रत खंडित हो गया है तो उसे बड़ा पश्चाताप हुआ । उसने फिर से विधि-विधान से चतुर्थी का व्रत शुरू कर दिया । उसने व्रत के दौरान उपस्थित सभी लोगों का श्रद्धानुसार आदर किया और तदुपरांत उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। इस प्रकार उस लड़की के श्रद्धा भाव को देखकर भगवान गणेश जी उसपर प्रसन्न हुए और उसके पति को उन्होंने जीवनदान प्रदान किया । उसे सभी प्रकार के रोगों से मुक्त करके धन, संपत्ति और वैभव से युक्त कर दिया ।

वीडियों देखे :

करवा चौथ व्रत का मुहूर्त और विधि…

व्रत का मुहूर्त सुबह 6.19 बजे से लेकर रात्रि के 8.13 बजे तक है । कुल 14 घंटे तक महिलायें निर्जला रह कर छलनी से चन्द्र दर्शन कर पति का दीदार करेंगी और उनके हाथों जल ग्रहण कर व्रत का पारण करेंगी ।
करवा चौथ के दिन किस चीज की खरीददारी करनी चाहिये ।

इन खास चीजों की खऱीददारी अत्यंत शुभ माना गाया है

वास्तु के अनुसार इन खास चीजों की खऱीददारी अत्यंत शुभ माना गाया है । जिसमें लाल-पीले वस्त्र, श्रृंगार समाग्री, स्वर्ण आभूषण और छलनी आदि प्रमुख हैं । महिलाओं द्वारा लाल या पीले रंग के कपड़ों की खरीदगी शुभ माना गया है । हिन्दू धर्म में लाल रंग सुख और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है ।

ये भी पढ़े :  CM चेहरे के साथ चुनाव में उतरेगा INDIA महागठबंधन, नाम से किसी को दिक्कत नहीं

 

Related Posts

प्रधानमंत्री आज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, पीएम धन-धान्य कृषि योजना...

प्रधानमंत्री आज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का करेंगे शुभारंभ पीएम धन धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता...

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति

छपरा : लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LJN) की जयंती समारोह में उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में 11 अक्टूबर को भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन...

स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,...

Desk. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वदेशी Zoho Mail ज्वाइन कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel