अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को लेकर दिया था भड़काऊ बयान

अजमेर : अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था.

इसका वीडियो वायरल होने के बाद से अजमेर दरगाह के खादिम की निंदा हो रही थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विकास सांगवान ने बताया कि सलमान चिश्ती को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है.

खादिम सलमान चिश्ती का विवादित वीडियो वायरल

सलमान चिश्ती दरगाह पुलिस थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है,

वह वीडियो में नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वालों को अपना मकान देने की बात कहता नजर आया था.

खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो वैसा ही है, जैसा वीडियो उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की हत्या से पहले तैयार किया था. करीब दो मिनट पचास सेकंड के इस विडियो में अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए सलमान चिश्ती खुलेआम नूपुर शर्मा को कत्ल किये जाने की धमकी दे रहा है.

जानिये वीडियो में क्या कहा

वीडियो में सलमान चिश्ती कहता है, ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान.’

उदयपुर में हुई थी टेलर कन्हैयालाल की हत्या

इससे पहले राजस्थान के ही उदयपुर में नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन वाला पोस्ट करने पर एक लड़के के टेलर पिता की निर्मम हत्या कर दी गई थी. टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपियों रियाज और गौस मोहम्मद ने भी वीडियो बनाकर धमकी दी थी और हत्या के बाद भी वीडियो बनाया था. इस निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. उन दोनों को भी अरेस्ट किया जा चुका है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 3 =