दुमका : साइबर क्रिमिनल्स – जिले के मसलिया थाना पुलिस ने तीन साईबर अपराधी
को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ये अपराधी मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़
पर सात से आठ की संख्या में एकत्र होकर लैपटॉप और मोबाईल के जरिये साइबर
अपराध को अंजाम दे रहे थे. तभी इसकी सूचना एसपी दुमका को मिली और एसपी ने
डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और
डीएसपी साईबर सेल शिवेंद्र और मसलिया थाना की पुलिस साइबर सेल के तकनीकी
विशेषज्ञों के साथ पहाड़ की घेराबंदी की जिसमें तीन अपराधी पकड़े गए. हालाकि कुछ
अपराधी भागने में भी सफल हो गए. पकड़े इन तीनों के पास से दर्जन भर मोबाइल,
सीम कार्ड, एटीएम और लैपटॉप बरामद हुआ है.
ये सभी बैंक मैनेजर या कर्मी बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे. पकड़े गए तीन
में से दो अपराधी देवघर जिला के रहने वाले हैं जबकि एक दुमका जिले के जामा थाना
क्षेत्र का रहने वाला है. डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि ये सभी आपस मे रिश्तेदार हैं.
डीएसपी ने यह भी कहा कि किसी भी तरह का एप डाउनलोड नहीं करें कोई भी
फर्जी कॉल आये तो डिटेल नहीं दे. वर्षों पहले नटवरलाल जिस तरीके से लोगों को ठगा करता था
आज भी वही स्थिति है लेकिन तकनीक बदल गयी है. साइबर सेल के डीएसपी ने बताया कि
गिरोह का सरगना अभी गिरफ्त से बाहर है लेकिन जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पकड़े गए तीनों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है सबका डिटेल पुलिस को मिल चुका है.
दुमका : विजय तिवारी