कोडरमा में 11 वर्षीय पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
Koderma Child Death : कोडरमा थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ गांव में 11 वर्षीय छात्र पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। मृतक अपने माता-पिता का सबसे बड़ा पुत्र और कक्षा छठी का छात्र था।
घटना की जानकारी मधु देवी (माँ) ने दी। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे पिन्टू अपने फुफेरे भाई पियुष के साथ घर से बाहर निकला था। दोपहर तक जब बच्चा वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू की गई। परिजन ने उसकी तस्वीर गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में डालकर लोगों से जानकारी जुटाई, लेकिन कोई खबर नहीं मिली।
इस बीच किसी ने बताया कि पिन्टू घर से कुछ दूरी पर स्थित पानी से भरे गड्ढे के आसपास दिखा था। परिजन और ग्रामीण वहाँ पहुंचे और खोजबीन शुरू की। झग्गर डालते ही गड्ढे में कुछ फंसा और जैसे ही बाहर निकाला गया, पिन्टू का शव सामने आया। इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
Key Highlights:
कोडरमा के अम्बाटांड़ गांव में 11 वर्षीय पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद
पिन्टू का घर से बाहर निकलने के बाद कोई पता नहीं चला, खोजबीन के दौरान शव मिला
परिजन और गांव वालों ने झग्गर डालकर गड्ढे से शव निकाला
पिता ने हत्या की आशंका जताई, कान और आंख से खून देखा गया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता चलेगा, पुलिस जांच में जुटी
Koderma Child Death:
पिता पवन यादव ने बताया कि वे मैसूर (कर्नाटक) में रहते हैं। मौके पर पहुँचने पर उन्होंने देखा कि उनके पुत्र के कान और आंख से खून निकला हुआ था, और उन्होंने हत्या की आशंका जताई।
कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल मृतक के परिजन द्वारा लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Koderma Child Death:
यह घटना पूरे गांव और परिजनों के लिए सदमे और चिंता का कारण बन गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
कोडरमा से कुमार अमित की रिपोर्ट
Highlights
















