Koderma : कोडरमा में उस समय शादी की खुशियां मातम में बदल गई जब सड़क दुर्घटना में एक मासू की की मौत हो गई वहीं घटना में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया। दरअसल एक पिता अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने अपने 4 वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे इसी दौरान राँची-पटना मुख्य मार्ग के चाराडीह के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़ें- Gumla Accident : नशे में धुत बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, गंभीर…
Koderma : बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे पिता-पुत्र
इस दर्दनाक हादसे में पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस घटना के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी और चीखपुकार से माहौल गमसीन हो गया। जानकारी के अनुसार बिहार के रजौली निवासी रौशन सिंह अपने रिश्तेदार की शादी का कार्ड बांटने तिलैया पहुंचे थे जहाँ कार्ड बांट कर वह पत्नी को रजौली के बस में बैठाकर स्वयं अपने पुत्र के साथ बाइक से रजौली जा रहे थे।
घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई
इसी दौरान चाराडीह के समीप एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार बच्चा सड़क पर गिर गया और वाहन के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना में मोटरसाइकिल चला रहा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक खत्म, 9 से 12 दिसम्बर से विशेष सत्र सहित इनपर बनी सहमति…
इधर घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे की मां सदर अस्पताल पहुंची जहां उसका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
कोडरमा से अमित कुमार की रिपोर्ट—