Monday, August 18, 2025

Related Posts

Koderma: ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का खुलासा, नौ गिरफ्तार, किराए के मकान में ऐसे चल रहा था धंधा

Koderma: आईपीएल समेत अन्य खेलों में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले एक गिरोह का कोडरमा पुलिस ने खुलासा किया है और इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। तिलैया थाना क्षेत्र के मिटको कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहकर यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी को अंजाम दे रहा था।

Koderma: पैसे के एवज में क्वाइन दिया जाता था

गिरोह के द्वारा रेडी ऐप के माध्यम से आईपीएल के अलावा फुटबॉल, टेनिस केसिनो आदि गेम में लोगों से पैसा लगवाया जाता था। गेम खेलने के इच्छुक लोगों को यह लोग यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराते थे। पैसे के एवज में इच्छुक लोगों को क्वाइन दिया जाता था और इसके जरिए सट्टेबाजी की जाती थी।

गिरफ्तार किए गए लोग धनबाद के अलावे बिहार के गया, भोजपुर, पटना और नवादा जिले के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना धनबाद का रहने वाला समीर आलम है। पुलिस ने इनके पास से 22 मोबाइल फोन, 25 एटीएम, 11 चेकबुक, 11 बैंक खाते के दस्तावेज, दो लैपटॉप, दो स्कैनर और स्वाइप मशीन के अलावा दो डायरी भी बरामद की है, जिसमें ऑनलाइन सट्टेबाजी का हिसाब किताब लिखा जाता था।

Koderma: मामले में एसपी ने बताया

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि लोगों को ऐप का लिंक भेज कर उन्हें सट्टेबाजी में शामिल करता था और पैसे के बदले क्वाइन देकर उन्हें खेलों में सट्टेबाजी करवाता था। एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से मिली डायरी में पूरे देश भर के कई लोगों के इस सट्टेबाजी के धंधे में संलिप्त होने की पूरी जानकारी है और उनसे लेनदेन का हिसाब भी मिला है।

अमित कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe