cropped-logo-1.jpg

कुमार विश्वास पहुंचे रांची, साथियों के साथ करेंगे काव्य पाठ

रांची : कुमार विश्वास पहुंचे रांची- कवि कुमार विश्वास का रांची पहुंच गये हैं,

जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया.

कुमार विश्वास झारखंड विधानसभा के 22वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का

आयोजन किया गया है. साथ ही कवि कुमार विश्वास अपने सहयोगियों के साथ काव्य की प्रस्तुति करेंगे.

कुमार विश्वास पहुंचे रांची

कुमार विश्वास पहुंचे रांची: सांस्कृतिक समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन 22 नवंबर को

झारखंड विधानसभा के 22वें स्थापना दिवस के साथ साथ उत्कृष्ट विधायक और

कर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं दूसरे दिन 23 नवंबर को सांस्कृतिक समेत

अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज डॉ. कुमार विश्वास का काव्य पाठ

इस समारोह का मुख्य आकर्षण होगा. इसके अलावा इस दिन राज्य के स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी.

कुमार विश्वास पहुंचे रांची

इसके अलावा विधानसभा द्वारा केंद्र व राज्य संबंध पर इसी दिन राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है. देशभर के विधिक व संसदीय विशेषज्ञ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च, पीआरएस द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे. देशभर के विशेषज्ञ इसमें 10 अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे.

24 नवंबर को छात्र सांसद

कार्यक्रम के तीसरे दिन 24 नवंबर को छात्र सांसद आयोजित किया जायेगा. बता दें कि रांची के धुर्वा में स्थित झारखंड का नया विधानसभा भवन कुल 39 एकड़ में फैला हुआ है. 12 जून 2015 में इस विधानसभा का शिलान्यास हुआ था. तीन मंजिली इस विधानसभा के निर्माण में कुल 465 करोड़ की लागत आयी है. 2019 में यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था.

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles