पटना : पूरा देश आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जन्मजयंती मना रहा है। इस खास मौके पर राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन किया। इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में कुछ नहीं बच गया है, सभी लोग एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतार रहें हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है। जेडीयू मध्य प्रदेश में अपना अलग ही कैंडिडेट उतार रही है। वहीं आम आदमी पार्टी भी उम्मीदवार उतार रही है। आने वाले समय में इंडिया का गठबंधन पूरी तरह खत्म हो जाएगी। बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति पर कहा कि जो लोग अभी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हीं लोगों को नियुक्ति पत्र बिहार सरकार बांट रही है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट