Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Ladies Special : बिहार में आज से शुरू होगी पिंक बस सेवा, CM नीतीश देंगे तोहफा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शुक्रवार 16 मई को एक अणे मार्ग पर आयोजित एक समारोह में महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों (Pink Bus Service) के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही राज्य अंतर्गत 166 डीलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण भी करेंगे। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के अधिकारियों ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा और पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से पटना में आठ सीएनजी से चलने वाली पिंक बसें, मुजफ्फरपुर (4) और गया, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया में दो-दो बसें चलाई जाएंगी।

Ladies Special : बिहार में आज से शुरू होगी पिंक बस सेवा, CM नीतीश देंगे तोहफा

न्यूनतम किराया 6 रुपए और अधिकतम 35 रुपए होगा

पटना में नई बसें की शुरुआत में चार रूटों पर चलेंगी। गांधी मैदान से फुलवारीशरीफ में एम्स-पटना, दानापुर और कुर्जी (बोरिंग रोड के रास्ते) और एनआईटी-मोड़ से कंकड़बाग ऑटोरिक्शा स्टैंड तक चलेगा। अधिकारियों के मुताबिक, एकतरफा यात्रा के लिए न्यूनतम किराया छह रुपए और अधिकतम 35 रुपए होगा।

यह भी देखें :

महिला ड्राइवरों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा

जानकारी के अनुसार, महिला ड्राइवरों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। 22 सीटों वाली बसों में आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं होंगी, जिनमें सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर, अग्निशामक यंत्र और प्राथमिक चिकित्सा किट के अलावा सभी सीटों के पास मोबाइल चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। बसों की वास्तविक स्थिति मोबाइल एप्लीकेशन ‘चलो’ पर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़े : Pink Bus : क्यों मजबूर है BSRTC, महिला स्पेशल पिंक बस में पुरुष होंगे ड्राइवर

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...