रांची: इस बात की प्रबल संभावना है कि कांग्रेस आज अपने लोकसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसमें झारखंड के तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर सकती है.
अब तक पलामू सीट कांग्रेस के पास थी लेकिन लालू प्रसाद ने अब इसमें पेंच लगा दिया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद लोकसभा चुनाव पलामू से लड़ना चाहती है.
ममता भुईया को कुछ दिनों पहले राजद में शामिल भी कराया गया था. सूत्र बता रहे हैं हर हाल में लालू यादव ममता भूइयांको पलामू से लड़वाना चाह रहे हैं.
अगर विपक्षी गठबंधन राजद को पलामू सीट नहीं देती है तो इस बात की भी संभावना है कि ममता भुइयां को लालू यादव समर्थन दे दे और वो निर्दलीय भी चुनावी मैदान में उतर सकती है.
लालू की जिद्द ने विपक्षी गठबंधन को परेशान कर दिया है अब कांग्रेस इस मामले में क्या करती है यह बड़ा सवाल है.
अगर कांग्रेस इश ममाले में समर्थन नहीं करती है औऱ ममता भुइयां निर्द्लीय चुनाव लड़तीहै तो विपक्षी गठबंधन से राजद का अलग होना होगा.इस परिस्थिति में कांग्रेस के पाले में गेंद है अब देखना दिलचस्प हा कि कांग्रेस क्या करती है.
सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकता है जिसमें रांची से सुबोधकांत सहाय ,खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जेपी पटेल के नाम हैं बाकी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम कंफर्म होना बाकी है.
धनबाद से राजेश ठाकुर और ददई दुबे अपना अपना नाम आगे कर रहे हैं वहीं गोड्डा से प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय के नाम आगे आ रहे हैं.