पटना : राजधानी पटना से राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ज्यादा तबीयत खराब हो गई है। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। अभी थोड़ी देर पहले राबड़ी आवास से लालू यादव पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हुए थे। अभी-अभी वह पारस अस्पताल से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। बता दें कि पारस अस्पताल में लालू यादव के साथ उनके बड़े बेटे व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। साथ ही कुछ देर पहले उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी अस्पताल पहुंची थी।
Highlights
लालू यादव की तबीयत नासाज है, इसलिए वह पारस हॉस्पिटल आए हैं – अब्दुल बारी सिद्दीकी
राजद के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार विधान परिषद के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत नासाज है। इसलिए वह पारस हॉस्पिटल आए हैं। बेहतर इलाज के लिए वह दिल्ली जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, एयरपोर्ट के बजाय पारस में हुए भर्ती
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट