Thursday, July 3, 2025

Related Posts

विवाद के बाद सनकी पति ने पत्नी और बच्चों पर एसिड फेंका

सहरसा : परिवार पर एसिड अटैक – सहरसा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.

जहां पति ने बुधवार को देर रात अपनी पत्नी और बच्चे पर एसिड अटैक कर दिया.

घटना में पत्नी और दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए है. एक बच्ची का नाम ऋचा कुमारी

उम्र 10 वर्ष और दूसरी बच्ची का नाम अंशु कुमारी उम्र 4 वर्ष है.

घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नं0-27 अनपुरना मंदिर के समीप की है.

विवाद के बाद सनकी पति ने पत्नी और बच्चों पर एसिड फेंका

परिवार पर एसिड अटैक –

घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया है.

जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजन की माने तो

देर रात पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था.

इसी दौरान पति रवि पोद्दार ने पत्नी ममता देवी और मासूम 3 बच्चों

पर एसिड फेंक कर घायल कर दिया.

घटना को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया है.

विवाद के बाद सनकी पति ने पत्नी और बच्चों पर एसिड फेंका

सदर थाना के एएसआई धनबिहारी मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी में मामूली विवाद हुआ था.

जिसमें पति रवि पौद्दार देर रात सोये अवस्था में पत्नी ममता देवी और अपनी दो बेटी

पर एसिड अटैक कर फरार हो गया है. जिसमें ममता देवी सहित दो बच्ची जख्मी है.

वहीं यह भी कहा कि आरोपी का मोबाईल अभी स्विचऑफ बता रहा है.

आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विवाद के बाद सनकी पति ने पत्नी और बच्चों पर एसिड फेंका

रिपोर्ट : राजीव झा

पति-पत्नी की विवाद में 13 माह के बेटे की चढ़ी बलि, कलयुगी पिता ने बेटे को नदी में फेंका