रांची : बाबूलाल ने कोल इंडिया के अध्यक्ष को लिखा पत्र, कोयला चोरी की सीबीआई से कराएं जांच- धनबाद सहित
अन्य कोयला खदान क्षेत्रों से अवैध उत्खनन मामले में बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने
कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष को पत्र लिखा है.
उन्होंने इसीएल के अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की जांच व कोयला चोरी मामले में सीबीआई या
किसी सक्षम एजेंसी से जांच कराने की मांग की है.
उन्होंने लिखा है कि अवैध उत्खनन के परिणाम स्वरूप हृदय विदारक मौतें हो रही है.
उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को ऐसी ही घटना की जानकारी मिली,
जिसमें तीन अलग-अलग कोयला खदानों के धंसने से लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत एक ही दिन हो गई.
मैं 4 फरवरी को तीनों कोलियरियों में हादसा वाले स्थान पर गया था
और साथ ही पीड़ित परिवारों से भी मिले. घटना तीन अलग-अलग कोलियरी क्षेत्र में घटित हुई,
जिसमें कापासारा और गोपीनाथपुर कोलियरी ईसीएल (ECL) और दहिबाडी कोलियरी बीसीसीएल (BCCL) क्षेत्र है.
अवैध उत्खनन से हो रही मौत
बाबूलाल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में न केवल फिर से उसी तरह से अंधाधुंध कार्य शुरू हुआ, बल्कि उसके कुछ दिन बाद पुनः कापासारा मुगमा एरिया में 3 मार्च को हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. अभी भी अन्य कोलियरी क्षेत्रों में अवैध उत्खनन के दौरान हो रही मौतों का सिलसिला जारी है. फिर हाल ही में 28 और 29 मार्च को भी कापासरा कोलियरी में कई लोगों की खदान हादसे में मौत हुई है.
यहां कभी भी हो सकता है हादसा
उन्होंने लिखा कि मुगमा एरिया, ईसीएल के महाप्रबंधक और कपासारा कोलियरी का MDO जिस कंपनी के पास है, इनकी भूमिका भी इस पूरे मामले में संदेह से परे नहीं है. कापासारा कोलियरी का अवैध खनन इस कदर खतरनाक रूप ले चुका है कि जमीन के अंदर की सुरंग लगभग रेलवे लाइन को पार कर गई है. मुगमा रेलवे स्टेशन कोलकाता-दिल्ली मेन लाइन पर स्थित है और इस पर बहुत सी रेलगाड़ियों का आवागमन रहता है. यहां कभी भी कोई खतरनाक हादसा हो सकता है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जाने जा सकती है. साथ ही उन्होंने लिखा कि अवैध खदानों से जहां नियमित रूप से जान-माल का नुकसान हो रहा है. वहीं कोयलांचल क्षेत्र में रोजाना गैंगवार की स्थिति बनी रहती है. अवैध कोयले के कारोबार कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने में इस कोयलांचल क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है.
सीबीआई से कराएं कोयला चोरी की जांच
उन्होंने आग्रह किया है कि झारखंड के समस्त कोयला क्षेत्र जहाँ-जहाँ अवैध खनन हो रहा है जिसके कारण कई निर्दोष झारखंडवासी अपनी जान गवां रहे हैं. उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए कदम उठाएं. साथ ही मुगमा एरिया, ईसीएल के महाप्रबंधक सहित उनके साथ लिप्त अन्य लोगों पर ईसीएल बंगाल की ही तर्ज पर आय से अधिक सम्पत्ति और कोयला चोरी की जांच सीबीआई जैसी किसी सक्षम संस्था से कराई जाए. ताकि कोयले चोरी के रैकेट की पहचान हो सके.
रिपोर्ट : मदन सिंह
42वें स्थापना दिवस पर बीजेपी ने निकाला जुलूस, बाबूलाल बोले- देश सेवा के लिए बनी है पार्टी