कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जाना हालचाल- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका हालचाल जाना.
मालूम हो कि ठाकुरनगर में बरूनी मेला का आयोजन किया गया है. इसके लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ को आमंत्रित किया गया था. मेले में शामिल होने के लिए राज्यपाल राजभवन से निकल भी गये थे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि राजभवन प्रशासन ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं सूचना मिलने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फोन कर उनका हालचाल जाना.
Big breaking -जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार