रांची : लगातार बढ़ रही गर्मी से स्कूली बच्चों की परेशानी होगी कम, स्कूलों का बदला समय- झारखंड में
लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है.
सरकार ने सभी स्कूलों को सुबह 6ः00 बजे से 12ः00 बजे तक खेलने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य में लगातार तापमान बढ़ रहा है.
इसी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
झारखंड अभिभावक संघ ने भी समय सारिणी की मांग की थी कि
गर्मी और लू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है.
इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहा है. इन्हीं सब को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है.
बता दें कि झारखंड अभिभावक संघ ने स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव की मांग राज्य के शिक्षा मंत्री से की. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो को संघ ने बुधवार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि गर्मी और लू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहा है. इसे देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव जरूरी है. सरकार को इसपर तत्काल निर्णय लेना चाहिए.
गर्मी से बच्चे की तबीयत हो रही खराब
राय ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की तबीयत खराब होने की खबरें लगातार आ रही है. सरकारी स्कूलों में अधिकांश गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं, जो सुबह खाली पेट ही घर से निकल जाते हैं और बाद में उनकी तबीयत पर इसका असर पड़ रहा है. सरकारी स्कूल की टाइमिंग सुबह सात बजे से एक बजे तक की है. राय ने कहा कि वहीं निजी स्कूलों में छुट्टियां एक से डेढ़ बजे की बीच हो रही है. बसों में बच्चों को घर पहुंचे में तीन से चार बज जा रहे हैं. ऐसे में उन्हें दिनभर गर्मी झेलनी पड़ रही है, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.
रिपोर्ट : मदन सिंह
https://22scope.com/latest-news/the-sun-showed-fierce-form-increasing-heat-and-missing-electricity-increased-the-problems-of-the-people/
बोकारो के स्कूली बच्चों को बारिश में क्यों लगता है डर. कब ध्यान देगा शिक्षा विभाग