Jamtada– राज्य सरकार ने वीरगंज नाव दुर्घटना में मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का भुगतान किया है. आज राज्य सरकार की ओर से परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मुआवजा राशि का भुगतान किया.
इस मौके पर चंपई सोरेन ने सरकार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी जमीन से जुड़ी हुई है, इसलिए मुआवजे का भुगतान में देरी नहीं की गयी. सरकार मृतक के परिजनों के प्रति संवेदनशील है.
लेकिन भाजपा इस मामले में भी राजनीति कर रही है. आज कुल 9 परिवारों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा रहा है, जल्द ही शेष पांच परिवारों को भी मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा.
इस अवसर पर मंत्री चंपई सोरेन और विधायक इरफान अंसारी ने बराकर नदी का हवाई सर्वेक्षण किया और इस नदी पर पुल निर्माण करवाने की घोषणा की.
बता दें कि 24 फरवरी को बारबेंडिया पुल के पास तूफान में फंस कर 16 लोग दुर्घटना के शिकार हो गए थें. बाद में प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मृतकों के शव को बरामद किया गया. जिला प्रशासन ने नाव में 18 लोग सवार होने का दावा किया था.
रिपोर्ट-उज्जवल
इसे भी पढ़े-