रांचीः झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डा एसएन पाठक की अदालत में सातवीं जेपीएससी परीक्षा को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तिथि निर्धारित की है. इसको लेकर ईशा प्राची स्नेहा तिर्की की ओर से याचिका दाखिल की गई है. सुनवाई के दौरान कहा गया कि उनका अंतिम चयनित अभ्यर्थी से ज्यादा अंक आया है, लेकिन जेपीएससी की ओर से उनका परिणाम जारी नहीं किया गया है.
इस पर जेपीएससी के अधिवक्ता संजय पिपरवाल और प्रिंस कुमार सिंह की ओर से अदालत को जवाब के साथ प्रार्थी का ओएमआर शीट भी दाखिल किया गया. इसमें कहा गया है कि प्रार्थी ने पेपर दो की ओएमआर शीट में अनुक्रमांक संख्या सही से नहीं भरा है. इस वजह से ओएमआर शीट की जांच नहीं हो पाई. इसलिए उनका परिणाम जारी नहीं किया गया है. इसी मामले के साथ टैग कुमारी कंचना मेहता की याचिका पर भी सुनवाई हुई. कंचना की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि उन्हें कम अंक दिया गया है, जबकि उन्होंने अंतिम चयनित अभ्यर्थी के बराबर अंक प्राप्त किया है. इस पर जेपीएससी ने कहा कि जांच में उन्हें कम अंक ही मिले हैं. जिसे अब संशोधित नहीं किया जा सकता है.
रिपोर्ट- प्रोजेश