Saturday, September 27, 2025

Related Posts

निरसा थाना क्षेत्र में बाइक सवार पती पत्नी को टैंकर ने रौंदा

निरसा थाना क्षेत्र में बाइक सवार पती पत्नी को टैंकर ने रौंदा

Nirsa  निरसा थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला हादसे में बाइक सवार पती पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. बाइक सवार की पहचान पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र निवासी  चाइना गोराई के रुप में हुई है.

बंगाल से निरसा आ रहा था दंपति 

बताया जा रहा है कि मृतक दुलाल गोराई अपनी पत्नी चायना गोराई और चार वर्षीय बेटी अनु गोराई के साथ  एक रिश्तेदार के घर निरसा का उपचरीया जा रहा था. इस बीच निरसा चौक के पास सड़क पार करने के क्रम में टैंकर की चपेट में आ गया. हादसे में पति और पत्नी दोनों की मौत हो गयी. जबकि बेटी को हल्की फुल्की चोट आयी है.

बता दें कि निरसा में सड़क दुर्घटना का सिलसिला लगातार जारी है, इसका मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर लगाया जाने वाला ऑटो और अतिक्रमण है. ट्रैफिक की अव्यवस्था भी इसका एक प्रमुख कारण है. हर हादसे के बाद प्रशासन निंद से जागता है, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात करता है, लेकिन फिर सब कुछ सामान्य तरीके से चलने लगता है, जब तक की एक और सड़क हादसा नहीं हो जाए.

रिपोर्ट- संदीप 

भूख से बिलबिलाती बेटी के लिए बाप ले गया मुड़ही, चोर बताकर पुलिस ले गयी थाने

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe