Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

लालू के सामाजिक न्याय की लड़ाई को सामने लाएगी न्याय यात्रा-तेजप्रताप यादव

लालू के सामाजिक न्याय की लड़ाई को सामने लाएगी न्याय यात्रा-तेजप्रताप यादव

Patna– तेजप्रताप यादव ने अपने पटना स्थित आवास ने न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया है.

इस अवसर पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह न्याय यात्रा पूरे बिहार में घूम-घूम कर लालू यादव को जेल

भेजने की पीछे की वास्तविक कहानी को दलित-पिछड़ों और बिहार की आवाम को बतायेगा.

अब आवाम  की अदालत में तय होगा कि असली गुनहगार कौन है. बिहार में सामाजिक न्याय की

लड़ाई लड़ने और गरीब-गुरबों की आवाज बनने की क्या कीमत लालू यादव ने चुकाई है,

उसे बिहार के दलित, वंचित, पिछड़ों बताया जाएगा.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि आज बिहार और केन्द्र सरकार में घोटालों की बाढ़ आई हुई है,

लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा. उसे एक प्रायोजित तरीके से छुपाया जा रहा है इस न्याय यात्रा से केन्द्र

की सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के द्वारा किये गए सभी घोटालों को जनता के सामने ले जाएंगे.

भाजपा और नीतीश की सरकार गरीब गुरबा के हकों की किस प्रकार हकमारी कर रही है,

इसकी एक एक सच्चाई बिहार की जनता को बतायेंगे.

इसे भी पढ़ें-

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...