DHANBAD: विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर रन फ़ॉर डायबिटीज का आयोजन
हेल्दी लाइफ़स्टाइल के दिए गए टिप्स
विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर धनबाद के रांगाटांड से
सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक रन फॉर डायबिटीज
का आयोजन किया गया जिसे सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शहर के जाने-माने बुद्धिजीवी चिकित्सकों के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने भी शिरकत किया. वहीं रणधीर वर्मा चौक पर एक हेल्दी फूड स्टॉल भी लगाया गया जहां पर यह बताने की कोशिश की गई कि हेल्दी फूड जिसमें कि कच्चे सलाद और कई अन्य सामग्री शामिल है. उससे किस तरह से हम डायबिटीज एवं अन्य बीमारियों को कंट्रोल कर सकते हैं एवं उस पर पूरी तरह से निजात पा सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए डॉ आलोक विश्वकर्मा और डॉ एन के सिंह ने बताया कि विश्व के 170 देश इस समय डायबिटीज से जूझ रहे हैं. भारत भी डायबिटीज केपिटल बनने की ओर अग्रसर है ऐसे में इससे बचाव एवं हेल्दी लाइफ़स्टाइल अपनाकर ही हम इससे बच सकते हैं या इसकी भयावहता को कम कर सकते हैं.
विश्व मधुमेह दिवस – गोविंदपुर में वर्ल्ड डायटीज डे पर मैराथन एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
विश्व के सबसे अधिक डायबटीज मरीजों के देश मे भारत दूसरे नम्बर पर
आ चुका है. ऐसे में टाईप 1 एवं 2 डायबटीज के मरीजों का विभेद कर
उसका समय पर इलाज एवं इससे बचाव के तरीकों को
आत्मसात करना बेहद जरूरी है.
ये बातें डॉ अभिनव अनिल ने वर्ल्ड डायबटीज डे के
मौके पर गोविंदपुर में आयोजित सॉर्ट मैराथन एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के मौके पर कही.
शिविर में मरीजों और स्थानीय ग्रामीणों को ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,खून,जांच के साथ साथ निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाईयां दी गयी.
मोरहाबादी में आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम में बदलाव नहीं
Highlights