पटना: पटना रांची के लोगों के लिए अच्छी खबर है इसी महीने वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो सकता है रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना जताई जा रही है वहीं बिहार झारखंड के लोगों के सफर को मंगलमय बनाने के लिए वंदे भारत ट्रेन एक अच्छी पहल मानी जा रही है.बता दें कि यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी. साथ ही इसमें कुल 18 बोगी होने की बात कही जा रही है. वहीं, ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. खबरें ऐसी भी हैं कि इसके परिचालन के लिए रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त कराया जा रहा है और यह अब अंतिम चरण में है. वहीं, कुछ ट्रेन अभी ऐसी है, जिसकी औसत रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे है.
- Advertisement -