पूर्णिया : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने फोन कर कुत्ते की मौत मारने की बातें कही है। हालांकि फोन करने वाला खुद को पाकिस्तान में बैठकर फोन करने की बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा पहले तुम्हें नेपाल से फोन किया था लेकिन तुम नहीं सुधरे भाई से माफी मांग ले। तू पप्पू यादव है तो अपने घर में रह। मैं अभी पाकिस्तान से गोल्डी भाई के कहने पर फोन कर रहा हूं। इस दौरान पाकिस्तान में बैठा शख्स ने फोन पर कहा मैं तुम दोनों को मरवा दूंगा। वहीं लॉरेंस विश्नोई का आदमी ने फोन पर पप्पू यादव से तीन मिनट 57 फोन पर +92 नंबर से बात किया।
साथ ही वाट्सएप के जरिये पप्पू यादव से बात भी किया। जिसके बाद एक वीडियो भी भेजा गया। जिसमे बम के जरिए एक कार को उड़ा कर पप्पू यादव को धमकी दी गई। वहीं पप्पू ने भी धमकी देने वाले शख्स ने खुद को पप्पू यादव का आदमी बन कर बात करता है। वहीं पप्पू यादव ने कहा कि तुम जो भी हो एक डेट तिथि फाइन कर ले एकठो मैदान फाइनल कर लें। उसके बाद पता चल जाएगा। मैं तो झारखंड चुनाव में घूम रहा हूं। पप्पू यादव को क्या समझ रखा है। पप्पू यादव खीरा ककड़ी नहीं है।
यह भी पढ़े : लॉरेंस गैंग के नाम पर अलग-अलग नंबरों से पप्पू को मिल रही है धमकी, कहा- डरने वाले नहीं
यह भी देखें :
श्याम नंदन की रिपोर्ट