Lohardaga : लोहरदगा में कोयल नदी में डूबे तीनों छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है। आज एनडीआरएफ की टीम ने 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में डूबे तीनों छात्रों का शव बरामद कर लिया है। इस दौरान मौके पर डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिस बिन जमां सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Gumla : झांगुर गुट का सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, लेवी और दहशत के लिए पिस्टल और…
Lohardaga : स्कूल का गेट बंद होने बाद गए थे कोयल नदी घूमने
बता दें कि कल सुबह मधुसूदन लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र नवनीत भगत, नीलकंठ महली, आयुष कुमार और बुधवन उरांव लेट से स्कूल पहुंचे थे। लेट से स्कूल पहुंचने के कारण गेट बंद हो गया था। जिसके बाद चारों छात्र कोयल नदी घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान चारो छात्र नहाने के लिए कोयल नदी में उतरे थे जहां नहाने के दौरान सभी डूबने लगे। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने एक छात्र बुधवन उरांव को डूबने से बचा लिया था पर तीन छात्र नदी में डूब गए थे।
ये भी पढ़ें- Giridih Assembly Seat : गिरिडीह में पहली बार थर्ड जेंडर ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
डूबने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से छात्रों की खोजबीन शुरु की थी पर उनको सफलता हाथ नहीं लगी थी। जिसके बाद आज एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरु की। करीब 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज तीनों छात्रों का शव बरामद कर लिया गया। शव मिलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।