Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Lok Sabha Election: कांग्रेस को बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी

Lok Sabha Election: बड़ी खबर सियासत से आ रही है। लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस छोड़ दी है। वे टीवी पर अक्सर कांग्रेस का पक्ष रखती थी। बता दें कि कल ही दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। वे दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन और कांग्रेस से कन्हैया कुमार और उदित राज को टिकट मिलने से खफा थे।

Lok Sabha Election:

कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं। हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को हो गयी है। इसके अलावा तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...