Ranchi: भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा आज नौ दिनों के प्रवास के बाद अपने मुख्य मंदिर में वापस लौट आए। भव्य और विशाल रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा को देखने और रथ की रस्सी खींचने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
Ranchi: मुख्य मंदिर में लौटे भगवान जगन्नाथ
वहीं रथ मार्ग पर भक्तों का जनसैलाब दिखा। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से रथ की रस्सी खींचकर अपने आराध्य को उनके मंदिर तक पहुंचाया। इस रथ यात्रा के समापन अवसर पर कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी भाग लिया। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने पूजा-अर्चना कर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया।
Ranchi: नौ दिनों के लिए मौसी के घर जाते हैं
गौरतलब है कि हर वर्ष भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ नौ दिनों के लिए अपनी मौसी के घर जाते हैं और वहां से उल्टा रथ (वापसी यात्रा) के जरिए लौटते हैं। आज उसी परंपरा का पालन करते हुए वे अपने मुख्य मंदिर में पुनः प्रतिष्ठित हुए। श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह ने पूरे माहौल को भक्ति और उल्लास से भर दिया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
Highlights