मांझी ने कहा- जमीन सर्वे में बिचौलिया हैं एक्टिव, सरकार के कामों को कर रहे पेचीदा

मांझी ने कहा- जमीन सर्वे में बिचौलिया हैं एक्टिव, सरकार के कामों को कर रहे पेचीदा

गया : जमीन सर्वे में हो रही परेशानी पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, बिचौलिया सरकार के कामों को बदनाम करता है। आम जनों को असुविधा में डाल रहा है उसके कामों को पेचीदा बना रहा है। ऐसी सूचना हमें भी मिली है लेकिन सरकार सजेस्ट है सभी पदाधिकारी को उचित निर्देश दे दिया गया है। हम समझते है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी अगर दिक्कत होगी तो निश्चित तौर पर शार्ट आउट किया जाएगा। दिक्कत करने वाले जो बिचौलिया और पदाधिकारी है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार है लेकिन मिथिला में कोई विकास नहीं हुआ तो सवाल पर जीतनराम मांझी ने कहा कि 15 साल भी 2005 से पहले उन्होंने एकछत्र राज किए थे। आज तो संयुक्त की सरकार है दो-तीन मिलकर के काम कर रहे हैं। उस दिन तो अकेले राज कर रहे थे, राष्ट्रपति को बाध्य कर रहे थे। रूस में बैठकर साइन करा देते है। ताकि राष्ट्रपति शासन खत्म हो इतना प्रभावशाली लालू यादव थे तो उस समय क्यों नहीं कर रहे थे जो आज कह रहे हैं।

यह भी देखें :

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने मुख पत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार का निशान साधा है। रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए पीएम कबूतर उड़ा रहे हैं लेकिन नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में हिंसा पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मणिपुर के बारे में कुछ ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर बोला जा रहा है। मणिपुर के बारे में हम लोगों को भी पता है छिटपुट घटनाएं होती रहती है। बिहार और यूपी में भी होता रहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार है वहां भी हो रही है। उसके बारे में उन लोग चिंता क्यों नहीं व्यक्त करते हैं। घटनाएं घटना एक चीज है। घटना के बाद कार्रवाई करना दूसरी चीज है।

यह भी पढ़े : गया के वजीरगंज में पटरी से उतरकर खेत में गया इंजन, मचा हड़कंप

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: