PM Modi के दौरे से मॉरीशस की बढ़ी उम्मीदें

डिजिटल डेस्क : PM Modi के दौरे से मॉरीशस की बढ़ी उम्मीदें । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो दिन के दौरे पर मंगलवार को मॉरीशस पहुंचे। पोर्ट लुईस में PM Modi का भव्य स्वागत किया गया। PM Modi ks  के इस दौरे से मॉरीशस को बड़ी उम्मीदें हैं।

द्विपक्षीय कारोबार को लेकर भी मॉरीशस उत्साहित है और टकटकी लगाए PM Modi के इस दौरे से निकलने वाले सार्थक और सकारात्मक नतीजों की बाट जोह रहा है।

अभी PM Modi मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के न्योते पर पड़ोसी मुल्क की यात्रा पर हैं। मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल ने PM Modi  के मौजूदा दौरे को लेकर भारत से बड़ी उम्मीदें जताई हैं।

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर लगी निगाहें…

मॉरीशस के विदेश एवं व्यापार मंत्री धनंजय रामफुल ने व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौते (सीईसीपीए) पर फिर से विचार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि मॉरीशस की स्थिति को एक पसंदीदा निवेश माध्यम के रूप में बहाल किया जा सके।

साल 2016 में संधि के संशोधन के बाद से द्वीप राष्ट्र से भारत में FDI प्रवाह में तेजी से गिरावट आई है। वर्ष 2000 से मॉरीशस ने भारत में कुल 175 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया है, जो भारत के कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का 25% है।

हालांकि 2016 के संशोधन के बाद मॉरीशस से FDI 2016-17 में 15.72 बिलियन अमेरिकी डॉलर से गिरकर 2022-23 में 6.13 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया है। इस गिरावट के बावजूद मॉरीशस 2022-23 में भारत का तीसरा सबसे बड़ा एफडीआई स्रोत बना रहा है।

PM Modi
PM Modi

भारत से उम्मीदों को लेकर बाले मॉरीशस के विदेश मंत्री…

मॉरीशस के विदेश एवं व्यापार मंत्री धनंजय रामफुल ने कहा कि – ‘…भारतीय निवेशकों के लिए मॉरीशस अफ्रीका के लिए एक रणनीतिक प्रवेश द्वार के रूप में है। भारतीय निवेशकों को अफ्रीका में निवेश करने के लिए एक प्रवेश द्वार के रूप में मॉरीशस को एक मंच के रूप में उपयोग करने का अवसर भी लेना चाहिए।

…मॉरीशस भारत के साथ डबल टैक्सेशन एवॉयडेंस कन्वेंशन (DTAC) सहित अपने व्यापार समझौते में संशोधन के लिए जोर दे रहा है। व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौते (सीईसीपीए) पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है ताकि मॉरीशस की स्थिति को एक पसंदीदा निवेश माध्यम के रूप में बहाल किया जा सके।

…DTAC में संशोधन पर अभी भी चर्चा चल रही है। मुझे लगता है कि दो मुद्दों को सुलझाया जाना चाहिए। मुझे जो बताया गया है, उसके अनुसार एक बार यह सुलझ जाए तो वे प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करेंगे। संयुक्त समिति का दूसरा सत्र शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। इसमें सीईसीपीए और डीटीएसी दोनों पर पुनर्विचार किया जाएगा।

…इसका उद्देश्य व्यापार असंतुलन और कराधान संबंधी मुद्दों का समाधान करना है। हमने भारत के साथ व्यापक मुक्त व्यापार समझौते सीईसीपीए पर हस्ताक्षर किए हैं और मॉरीशस की ओर से गिरावट आई है। हम भारत को उतना निर्यात नहीं करते हैं।’

मॉरीशस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
मॉरीशस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

मॉरीशस में राष्ट्रीय दिवस समारोह को पहुंचे PM Modi का भव्य स्वागत

मौजूदा दौरे पर PM Modi 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की टुकड़ियां भी समारोह में भाग लेंगी।

इस बीच, मंगलवार को मॉरिशस में दो दिवसीय सरकारी यात्रा पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का पोर्ट लुईस एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। रेड कॉरपेट पर हुए स्वागत की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई है।

PM Modi की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना है।  PM Modi की मंगलवार से शुरू हुई मॉरिशस यात्रा को रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए PM Modi की दो दिवसीय सरकारी यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। PM Modi मॉरिशस में लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से नई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे।

साथ ही, PM Modi अपने मॉरिशस के समकक्ष नवीन रामगुलाम के साथ मिलकर सिविल सेवा कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे। इस भवन का निर्माण लगभग 4.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से पूरा हुआ है। इस परियोजना के लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।

इसके अलावा PM Modi क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र और 20 सामुदायिक परियोजनाओं का भी ई-उद्घाटन करेंगे। इनका निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इन सामुदायिक परियोजनाओं में खेल-संबंधी बुनियादी ढांचा भी शामिल है।

मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी
मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी

दो दिवसीय यात्रा के दौरान PM Modi की मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मुलाकात में समुद्री सुरक्षा की मजबूती पर बातचीत होगी और समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। मॉरिशस के अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे के दौरान PM Modi भारत द्वारा वित्तपोषित  20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

मॉरिशस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा अतीत की नींव पर दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय खोलेगी।

PM Modi ने कहा कि –‘…लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और विविधता हमारी ताकत है। बीते 10 साल में हमने लोगों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण प्रगति की है।

…मॉरिशस करीबी पड़ोसी, हिंद महासागर में प्रमुख साझेदार और अफ्रीका महाद्वीप का प्रवेश द्वार है। हम इतिहास, भूगोल व संस्कृति को साझा करते हैं।’  

Related Articles

Video thumbnail
Jharkhand Budget Session LIVE : 11वें दिन पक्ष-विपक्ष में भिड़ंत, कई मुद्दों को लेकर गरमाया माहौल
01:36:40
Video thumbnail
अमन साहू का कैसे हुआ ए'न'का'उं'ट'र, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से - LIVE
02:28:40
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन-LIVE
01:59:56
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन, सदन में पक्ष विपक्ष हुए आमने -सामने -LIVE
01:10:40
Video thumbnail
कांग्रेस ही हराती है कांग्रेस को , कहते के राजू के स्लीपर सेल वाले बयान राजेश कच्छप ने क्या कहा
16:06
Video thumbnail
Live : विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप, सदन में मचा बवाल | Jharkhand Budget Session
02:32:28
Video thumbnail
अमन साहू के एन'काउंट'र पर दिन भर हुई सियासत, क्या हैं मायने
07:13
Video thumbnail
CCL के ए के मिश्रा ने बेंगलुरु मास्टर्स में जीता गोल्ड, अब जायेंगे इंडोनेशिया
01:25
Video thumbnail
अमन साहू एन'काउंट'र और खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर क्या बोले पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर...
09:27
Video thumbnail
Holi 2025: झारखंड के नेताओं ने इस अंदाज में राज्यवासियों को दी होली की शुभकामनाएं | Holi Celebration
03:10
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -