आरा में Chess Tournament का मेयर ने किया उद्घाटन, कहा…

Chess Tournament

भोजपुर: भोजपुर के आरा में ऑल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भोजपुर जिला शतरंज संघ ने सरत जैन मेमोरियल बिहार राज्य अंडर 15 ओपन और बालिका शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेयर इंदु देवी ने किया। इस दौरान मेयर इंदु देवी ने कहा कि शतरंज का खेल बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।

उन्होंने सरत जैन के किये गए सामाजिक कामों की भी चर्चा की और कहा कि आज उनकी कमी आरा के लोगों को महसूस हो रही है। वे हर वर्ग को जोड़ने वाले थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में इंटरनेशनल ऑर्बिटर नन्द किशोर, सह निर्णायक शहीद हुसैन, इक़बाल आलम, रंजन कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय और निधि कुमारी हैं। इस दौरान मैना सुन्दर धर्मशाला के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार जैन, धर्मशाला प्रभारी दीपक प्रकाश जैन, धीरेंद्र चंद्र जैन, अभिषेक जैन, संरक्षक शुभ्रज सौम्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-   11 वर्षों बाद Nawada में आयोजित की जाएगी टिकट प्रदर्शनी

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

Chess Tournament Chess Tournament

Chess Tournament

Share with family and friends: