पटना सिटी : पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार ने नामांकन वापस लेने की घोषणा की। उनके साथ पटना साहिब भाजपा के उम्मीदवार रत्नेश कुशवाहा ही नामांकन वापस लेने में शामिल हुए। वहीं रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि यह दो भाइयों का मिलन था जो कुछ इधर-उधर हुआ था। लेकिन हमलोग एक हो गए और इस बार भी जीत की ओर अग्रसर रहेंगे।
2 दिन पहले शिशिर कुमार अमित शाह से की थी मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मेयर के पुत्र के साथ क्या बात हुई थी वो बातें सामने नहीं आई है। क्या उन्होंने दबाव में नाम वापस लिया। ये तो बात की बात है लेकिन अभी खबर आ रही है कि शिशिर कुमार ने पटना साहिब से नाम वापस ले लिया है। शिशिर कुमार के नाम वापस लेने से एनडीए में खुशी का लहर है। ऐसे पटना साहिब की सीट हॉट सीट हो गया था। अब बीजेपी के मौजूदा उम्मीदवार इस निर्णय से काफी खुश दिखे।
यह भी पढ़े : पटना साहिब सीट से मेयर के पुत्र शिशिर कुमार ने किया नामांकन, कहा- चाचा नंदकिशोर आशीर्वाद देते तो…
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights