झारखंड-बिहार सहित सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई

रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने झारखंड-बिहार सहित सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक राम मंदिर के उद्घाटन यानी 22 जनवरी के करीब 10 दिन पहले 11-12 को संभावित है।

दो दिनों के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) कॉन्फ्रेंस से संकेत साफ है कि इसमें तैयारियों की समीक्षा के साथ संभावित तारीखों पर चर्चा होगी।

बैठक के तत्काल बाद आयोग की टीम झारखंड- बिहार सहित अन्य राज्यों का दौरा करेगी और उसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। फरवरी के पहले पखवारे में चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा कर सकती है।
झारखंड-बिहार में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियां बता रही हैं कि 2019 की तुलना में इस बार थोड़ा पहले चुनाव की घोषणा हो सकती है।

उम्मीद है कि इस बार फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर 10 मार्च के पहले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। 2019 में 10 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई थी।

होली का पर्व मार्च के अंतिम सप्ताह में है और इसको ध्यान में रखकर तारीखें तय होंगी। सूत्रों की मानें तो इस बार अप्रैल में ही चुनाव के तीन चरण होंगे। 2019 में झारखंड-बिहार में चार और देश में सात चरण में वोट पड़े थे।

Share with family and friends: