नामांकन किये बगैर ही लौटे मंत्री जयंत राज, एक मिनट की देरी बनी वजह
बांका/खगड़िया : बांका समाहरणालय में दिखा अनोखा नजारा जब नामांकन दाखिल करने के लिए मंत्री जयंत राज पहुंचे थे। दरअसल, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज जो अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से जतना दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी हैं। एक मिनट की देरी महंगी पड़ गई और उन्हें बेरंग वापस लौटना पड़ा।
तय समय से सिर्फ एक मिनट देरी से पहुंचे थे मंत्री
निर्वाचन आयोग के सख्त नियमों के तहत समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी को भी नामांकन की अनुमति नहीं दी जाती है। इसलिए मंत्री जयंत राज को प्रशासन ने नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी।
निर्वाचन आयोग का नियम सर्वोपरि है – मंत्री जंयत राज
वहीं मंत्री जयंत राज को जानकारी हुई तो उन्होंने भी पूरा सम्मान दिखाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का नियम सर्वोपरि है। हम उसका पालन करते हैं। कल तय समय पर पुनः नामांकन दाखिल करेंगे।
परबत्ता से लोजपा (रामविलास) के बाबूलाल सौर्य ने दाखिल किया नामांकन
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्यासी बाबूलाल सौर्य ने अनुमंडल मे अपना नामाकन पत्र दाखिल किया। वहीं गोगरी के भगवान हाई स्कूल मैदान में हजारों समर्थकों की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उमड़ी भीड़ ने जिंदाबाद के नारे लगाए। उनके साथ सांसद राजेश वर्मा भी मौजूद थे।
नामांकन से पहले बाबूलाल सौर्य ने मंदिर में पूजा की
बाबूलाल सौर्य ने अपने समर्थकों के साथ पैतृक गांव के स्वर्ण दुर्गा मंदिर और परबत्ता स्थित शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और शनिदेव मंदिर में विधिवत् पूजा-अर्चना की और माथा टेक आशीर्वाद लिया। जिसके बाद भव्य जुलूस के रूप में वे गोगरी पहुंचे। डीजे की धुन, झंडे और बैनरों के साथ समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं जोश दिखा।
यह भी पढ़े : बांका विधानसभा सीट से भाजपा के रामनारायण मंडल ने भरा पर्चा, समर्थकों में दिखा जोश….
दीपक कुमार और राजीव कुमार की रिपोर्ट
Highlights