मोतिहारी : बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे कुंदन पासवान पर एफआईआर दर्ज की गई है। मोतिहारी जिला के नगर थाने में मंत्री पुत्र कुंदन पासवान के अलावे तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। कुंदन पर रंगदारी का आरोप लगा है और उन पर मोतिहारी के नगर थाना में मामला भी दर्ज हो गया है।
आपको बता दें कि शहर के संवेदक संजीव सिंह ने मंत्री के बेटे सहित तीन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस मामले में संवेदक संजीव सिंह ने प्रूफ के तौर पर वाट्सअप कॉल दिखाते हुए कहा कि यह मामला मार्च महीने से ही चला आ रहा है। जिसमें पहले अपराधी राहुल सिंह का फोन टेंडर उठा लेने के लिए आया। इस बीच दूसरे मामले राहुल सिंह जब गिरफ्तार हो गया तो फिर मंत्री के बेटे कुंदन पासवान ने फोन कर टेंडर उठा लेने की बात कहा। लेकिन संवेदक संजीव सिंह ने जब अपना टेंडर नहीं उठाया तो फिर उनपर हमले की तैयारी होने लगी जिसके बाद 14 अगस्त को संजीव सिंह ने मंत्री के बेटे कुंदन पासवान सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी देखें :
बहरहाल, संवेदक का पूरा परिवार सदमे है और प्रसाशन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। इधर, इस मामले में जब मंत्री पुत्र कुंदन पासवान से जब पूछा गया तो उन्होंने फोन पर ही बताया कि यह मामला राजनीति धूमिल करने के लिए है। बहरहाल, मामले के जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। मंत्री पुत्र के अलावे जिन तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें जिले के कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया, सिगरेट सिंह और विकास सिंह शामिल है। पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि दो फरवरी 2024 को तुरकौलिया प्रखंड के एक काम के लिए उसने मोतिहारी डिविजन में टेंडर डाला था। टेंडर डालने के दो रोज बाद कुछ लोगों ने मेरे घर पर आकर बोला कि राहुल सिंह से बात करिए। फोन पर राहुल सिंह ने कहा कि आप टेंडर उठा लीजिए। जब हमने टेंडर उठाने से मना कर दिया और कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है, इसलिए हम टेंडर नहीं उठाएंगे।
यह भी पढ़े : लालू परिवार के करीबी के यहां पुलिस की धमक, गिरफ्तारी के लिए चस्पा किया इश्तेहार
सोहराब आलम की रिपोर्ट