Saturday, September 13, 2025

Related Posts

Caste Census पर विपक्ष पर बरसे मंत्री मंटू तो चिराग का किया स्वागत, बिहार में चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात…

पटना: केंद्र सरकार के जातिय जनगणना (Caste Census) के बाद से पूरे देश में सियासत लगातार जारी है। बिहार में एक तरफ राजद जातिय जनगणना के फैसले को राजद का दबाव बता रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस राहुल गांधी का। जातिय जनगणना के फैसले को लेकर पक्ष विपक्ष में श्रेय लेने की होड़ मची है। इस बीच बिहार सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने न्यूज़ 22स्कोप से खास बातचीत करते हुए विपक्ष पर जम कर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा क्रेडिट लेने की कोशिश करने से कुछ भी नहीं होने वाला है। यह मोदी सरकार का फैसला है और मोदी सरकार का ही फैसला रहेगा। देश के प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश के सभी लोगों में समानता हो लोगों का आंकड़ा सब के सामने आये। देश में कोई गरीब न रहे और इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमन्त्री ने जातिय जनगणना का फैसला लिया है, इसे बिहार चुनाव जोड़ कर नहीं देखा जाना ही सही होगा। Caste Census

यह भी पढ़ें – Waqf के विरोध में गिरे कई नेता, मधेपुरा में राजद और सीपीआई नेता समेत कई चोटिल…

मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है 2047 में विकसित भारत और वह हर हाल में हो कर रहेगा। इधर बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है और यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम सब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार की राजनीति में आने की चर्चा पर बात करते हुए कहा कि अगर चिराग पासवान बिहार की राजनीति में आना चाहते हैं या विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है। Caste Census Caste Census Caste Census Caste Census

वह बिहार की राजनीति में आयें, उनका स्वागत है लेकिन इस समय एनडीए का स्टैंड क्लियर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा और बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगा। इस दौरान मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने पहलगाम हमला को लेकर कहा कि जो भी आतंकी या आतंकियों का संगठन इस घटना में शामिल थे उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–   बोधगया में JDU करेगी दो दिवसीय…, पटना में बैठक के बाद नेता ने कहा ‘नीतीश जो कहते हैं वह…’

पटना से अंशु झा की रिपोर्ट

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe