गढ़वाः छठ महापर्व को लेकर पूरे देश में हर्षोउल्लास का माहौल है। देश के साथ झारखंड में भी छठ पूजा को लेकर उत्सव का नजारा देखने को मिल रहा है। गढ़वा जिला में भी छठ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। गढ़वा विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी अपने आवास पर अपने पूरे परिवार के साथ छठ पूजा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- WC FINAL – ऑस्ट्रेलिया ने टॅास जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारत ने तीन विकेट खोए
मालूम हो कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पिछले 4 सालों से छठ पूजा करते आ रहे हैं। इस अवसर पर मिथिलेश ठाकुर की पत्नी ने कहा कि यह पूरे गढ़वा रंका विधानसभा के जनता का प्यार है जो गढ़वा में छठ महा पर्व को मानने का अवसर मिला है। इस पूजा के अवसर पर मैं आज पूरे राज्य के मन शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।
ये भी पढ़ें- INDIA VS AUSTRALIA: क्रिकेट का महामुकाबला देखने के लिए राजधानी तैयार, यहां की गई विशेष तैयारी