डेप्युटी सीएम रेणु देवी के छात्रों पर दिए आपत्तिजनक बयान पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा- ऐसे शब्दों को बोलने से बचना चाहिए

पटना : डेप्युटी सीएम रेणु देवी के द्वारा छात्रों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ऐसे शब्दों को कहीं जगह नहीं दी जा सकती है. ऐसे शब्दों को बोलने से उन्हें बचना चाहिए.

वहीं शराबबंदी पर हुए समीक्षा बैठक को कांग्रेस ने बताया कि ये आस्था चार्ट बैठक थी. जिस पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस तो कभी समीक्षा बैठक की ही नहीं, केवल चाटुकारिता करते हैं. अपने सरकार में कितना समीक्षा बैठक किए हैं वह बताएं.

बता दें कि उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेत्री रेणु देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उपमुख्यमंत्री से मदद मांगने पर छात्रों को गालियां दे रही हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. यह मामला चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है.

दरअसल, बेतिया से मुजफ्फरपुर परीक्षा केंद्र करने पर बेतिया के छात्र नाराज थे. आक्रोशित छात्र जिले के एमजेके कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. अपनी मांगों को लेकर कुछ छात्र 12 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे. इधर, प्रदर्शनकारी छात्रों को पता चला कि बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी कॉलेज के पास स्थित दुर्गा बाग मंदिर में पूजा करने पहुंची हैं. सूचना मिलते ही छात्रों का दल मंदिर पहुंच गया और डिप्टी सीएम की गाड़ी के आगे बैठ गया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी छात्रों को हटाने का प्रयास करने लगे. लेकिन छात्र अपनी मांग पर डटे रहे. इसी दौरान अपनी शब्दों की मर्यादा लांघते हुए डिप्टी सीएम रेणु देवी ने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया.

रिपोर्ट : रॉबिन

गन्ना किसानों को सीएम नीतीश कुमार जल्द ही देंगे सौगात- मंत्री प्रमोद कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =