दरभंगा : दरभंगा का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (DMCH) की अब तस्वीर भी बदलने वाली है। डीएमसीएच अस्पताल अब तकरीबन 45 सौ बेड का अस्पताल बन जाएगा। इसके पहले फेज में 18 सौ बेड के नए अस्पताल भवन का निर्माण काम भी शुरू हो गया है। काम की प्रगति और निर्माण काम मे तेज़ी के अलावा कई तरह की तकनीकी समस्या को देखते आज बिहार सरकार के राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने अस्पताल निर्माण कंपनी के अधिकारी के अलावा अस्पताल प्रशासन के साथ एक समीक्षा बैठक की। जहां सभी समस्या के समाधान पर चर्चा हुई।
दरभंगा का यह DMCH अस्पताल विश्वस्तरीय होगा – मंत्री संजय सरावगी
आपको बता दें कि बाद में डीएमसीएच में बनने वाले नए अस्पताल भवन का डेमो भी एक बड़े स्क्रीन पर मंत्री को अधिकारियों ने दिखाया और उन्हें पूरी जानकारी दी। तकरीबन एक घंटे की समीक्षा बैठक के बाद संजय सरावगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दरभंगा का यह डीएमसीएच अस्पताल विश्वस्तरीय होगा। जहां न सिर्फ अत्याधुनिक मशीनों से यहां मरीज का इलाज किया जाएगा बल्कि अस्पताल में स्थाई रूप से एक हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद मरीजों को हेलीकॉप्टर की भी सुविधा मिल सके।
बिहार का सबसे बड़ा दूसरा DMCH का अस्पताल 4500 का बनना है – मंत्री सरावगी
बिहार सरकार के मंत्री सरावगी ने बताया कि बिहार का सबसे बड़ा दूसरा डीएमसीएच का अस्पताल 45 सौ का बनना है। इसके पहले फेज का निर्माण काम शुरू हो गया है। पहले फेज में 18 सौ बेड का नया अस्पताल के लिए भवन निर्माण होना है। जिसमें लगभग 14 सौ 80 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है। आज इसके लेकर कंपनी के अधिकारी के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें अस्पताल प्रशासन के लोग भी शामिल थे। स्वास्थ्य के मामले में बिहार में अभूतपूर्व काम किए गए हैं। दरभंगा में बनने वाला यह अस्पताल विश्वस्तरीय होगा जहां अबतक की सबसे बेहतर अत्याधुनिक मशीनों से मरीज का इलाज किया जाएगा। साथ ही अस्पताल परिसर में स्थाई रूप से एक हेलीपैड का भी निर्माण किया जाएगा। ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को हेलीकॉप्टर की सुविधा भी मिल सके।
यह भी पढ़े : Stipend में बढ़ोतरी की मांग को लेकर PMCH-NMCH, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, OPD सेवा ठप
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights