Mithilesh Thakur : फूट डालो राज करो कि नीति से काम करती है भाजपा

Mithilesh Thakur

Dhanbad : धनबाद लोकसभा में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी की जीत को लेकर कई बड़े नेता और मंत्रियों का दौरा धनबाद में होना शुरू हो गया है। चुनाव को लेकर नेता एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाते नहीं थक रहे हैं।

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन अरविंद केजरीवाल के आधार पर जमानत नहीं मांग सकते हैं-ED 

इसी बीच झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) का धनबाद में आगमन हुआ। धनबाद के यूनियन क्लब में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर कहा कि भाजपा हमेशा से ही फूट डालो राज करो कि नीति से काम करती आ रही है।

जनता इसबार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी

पर बीजेपी शायद यह बात भूल रही है कि जनता इसबार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। जनता विकास के नाम वोट करेगी।आगे उन्होंने कहा कि इस बार जनता मंदिर मस्जिद, धर्म, जाति से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट करेगी।

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal : मोदी की गुंडागर्दी है, हेमंत को जेल में डाल दिया… 

इस दौरान उन्होंने मैथिली समाज द्वारा इंडी गठबंधन प्रत्याशी को वोट करने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि मैथिली समाज ने इंडी गठबंधन प्रत्याशी को वोट करने की घोषणा कर दी है। यह समाज बुद्धजीवी का समाज है।

Share with family and friends: