BAGHMARA: सीआईएसएफ फायरिंग में मारे गए बेरोजगार
कथित कोयला चोर के परिजनों से मिलने पहुंचे
बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक
अरूप चटर्जी,सरकार से सभी पहलुओं
की जांच के साथ 25 लाख मुआवजा देने
की मांग की है. उन्होंने इस कार्रवाई को गलत बताते
हुए CISF के जवानों के खिलाफ हत्या का
मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
बाघमारा में अवैध कोयला कारोबार में चार युवकों
की मौत हो गई थी. शनिवार की देर रात बाघमारा थाना क्षेत्र
के बीसीसीएल ब्लॉक दो बेनीडीह केकेसी मेन साइडिंग में सीआईएसएफ ने फायरिंग कर चार कथित कोयला चोर को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना में मारे गये मृतक के परिजनों से आज बगोदर विधायक विनोद सिंह, निरसा पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मिले. घटना को लेकर क्षेत्र में मातम का माहौल है वहीं लोगो मे इस कार्रवाई से भारी गुस्सा भी है.
सीआईएसएफ की कार्रवाई उचित नहीं
निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि सीआईएसएफ द्वारा केकेसी साइडिंग में चार कथित कोयला चोर को गोली मार दी गई. जो उचित नहीं है. कोयला तस्करी में गरीब लोगों पर कार्रवाई की गई, जबकि यह कारोबार सभी की मिलीभगत से संचालित हो रही है. उन्होंने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
जिनकी मौत हुई वो बेरोजगार थे: विनोद
वहीं बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि सीआईएसएफ द्वारा ग्रामीण कोयला चोरो में गोलीकांड की सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से इसपर उन्होंने बात की है. उन्होंने इसे हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है वे बेरोजगार थे. नियोजन के लिये अम्बे आउटसोर्सिंग में आंदोलन किये. अगर आंदोलन पर बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन, प्रशासन, पुलिस सकारात्मक पहल की होती तो यह घटना नहीं होती. सभी लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिये.
विधायक
इसे भी पढ़ें: बिहार को नहीं मिल रहा केंद्र का सहयोग- मंत्री श्रवण कुमार
- JSSC CGL पेपर लीक कांड में चौंकाने वाले खुलासे: आरोपी की पत्नी के खाते में भी हुआ लेनदेन, 10 चयनित अभ्यर्थी जांच के घेरे में
- RJD पार्टी के स्थापना दिवस पर शामिल होंगे पशुपति पारस
- बिहार की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते 3 पदक
Highlights