चतरा: झारखंड के चतरा जिले में ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। घटना सोमवार देर रात लावालौंग-सौरुनावाडीह मार्ग पर दांती रेपट जंगल की है। मृतक की पहचान लावालौंग के हेडूम गांव निवासी राजू गंझू (25) के रूप में हुई है।
Highlights
कैसे हुई वारदात?
चुकू गांव के मुकेश गंझू अपने बेटे रिंकू कुमार के साथ साइकिल से साप्ताहिक हाट से लौट रहे थे। उसी दौरान दांती रेपट जंगल में तीन अपराधी राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे। जब मुकेश गंझू और उनका बेटा वहां पहुंचे तो लुटेरों ने उन्हें भी रोक लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दोनों को घायल कर दिया।
घटना के दौरान पिता-पुत्र ने हिम्मत दिखाई और लुटेरों से भिड़ गए। इसी बीच, बाजार से लौट रहे कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और लुटेरों को घेर लिया। दो लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, लेकिन ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से राजू गंझू की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कर रही जांच, अब तक नहीं हुई FIR
सूचना पर लावालौंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
फिलहाल, इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। न ही मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत आई है और न ही घायलों ने कोई आवेदन दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।