Ranchi – लोकसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद से ही नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने की कवायद तेज हो गई है। इसी बीच वाराणसी से बीजेपी सांसद नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मोदी अब 8 जून के जगह 9 जून को पीएम पद की शपथ की शपथ लेने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- प्रचंड जीत के बाद Sukhdev Bhagat ने निकाला विजयी जुलुस…
8 जून की जगह 9 जून को लेंगी शपथ
बता दें कि नरेंन्द्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ 8 जून को लेने वाले थे पर सूत्रों के मुताबिक अब इसकी तारीख बदल दी गई है। अब मोदी 9 जून को शपथ लेंगे। इस बीच मंत्रीमंडल को लेकर भी बैठकों का दौर लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें- Kolebira में हाईवा और डंफर के बीच जोरदार टक्कर…
जानकारी के लिए बता दें कि 5 जून को ही नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफे के बाद से ही मोदी के तीसरी बार पीएम पद के शपथ को लेकर तारीख में संशय बना हुआ है।