बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को दी सलाह
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में राजद-कांग्रेस और झामुमों के बीच सीट शेयरिंग पर फंसी पेंच को लेकर पूर्णिाया सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो को नसीहत दी है। उन्होंने चेताया है कि यह 1990 की स्थिति नहीं है। राजद के इस स्टैड से बीजेपी गठबंधन को फायदा हो सकता है।
उन्होंने सभी से खासकर राजद से गठबंधन धर्म का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन करे। ये 1990, 2005 और 1995 का समय नहीं है। राजद द्वारा 10 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारना ठीक नहीं है।
राहुल गांधी के विचारों की अनदेखी करना गठबंधन धर्म का विरोध
सांसद पप्पू ने कहा की बिना कांग्रेस के कोई नहीं बन सकता है। राहुल गांधी का जो विचार है दलित एससी एसटी उसका तिरस्कार किसी को नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी के आईडियोलॉजी को कोई नकारता है। इसका मतलब है कि वह गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहा है।
यह भी देखें :
ये भी पढ़े : लालू-राबड़ी आवास टिकट को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, फूट-फूट कर रोने लगे मधुबन विधान सभा से राजद प्रत्याशी
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights