मधेपुरा : मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल प्रबन्धन के अलावे अस्पताल में लम्बे समय से भर्ती कैंसर से पीड़ित मधेपुरा भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार के पिता से मुलाकात की। सांसद ने कहा कि कोसी के पिछड़े इलाके कहे जाने वाले मधेपुरा में इतने बड़े मेडिकल अस्पताल के निर्माण सीएम नीतीश कुमार की देन है। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल अस्पताल में फिलहाल चिकित्सकों की कमी है उसे भी समय रहते पूरा किया जाएगा। अस्पताल में जो कमी है तत्काल उस पर बिहार सरकार खुद ध्यान दे रही है और जल्द हीं सभी खामियों को पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार के 82 वर्षीय पिता बालेश्वर प्रसाद यादव का कुशलक्षेम जानने एंव अस्पताल की व्यवस्था को लेकर जायजा लेने पहुंचे थे। हाल जानने के बाद बातचीत के दौरान बताया कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था ठीक से चल रही है साथ हीं उन्हेंने कहा कि अगर अस्पताल की व्यवस्था में कभी कोई कमी होती है तो उसे जल्द से जल्द दूर भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिक अस्पताल मधेपुरा वरदान से कम नही है।
रिपोर्ट : राजीव रंजन