Baba Siddique Murder : गिरफ्तार शूटर धर्मराज ने खुद को बताया नाबालिग, कोर्ट ने मांगा आधार कार्ड

बाबा सिद्दीकी और शूटरों की फाइल फोटो

डिजीटल डेस्क : Baba Siddique Murderगिरफ्तार शूटर धर्मराज ने खुद को बताया नाबालिग, कोर्ट ने मांगा आधार कार्ड। महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। हत्या के बाद पुलिस ने दो आरोपियों ( हरियाणा के गुरमेल और यूपी के धर्मराज) को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट में धर्मराज ने दावा किया कि वह नाबालिग है। इससे नया पेंच उपजा क्योंकि पुलिस ने अपनी ओर से प्रस्तुत दस्तावेज में उसे 19 वर्षीय बताया है।

शूटर धर्मराज ने कोर्ट में की अपील – नाबालिग मानकर करें कार्रवाई

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में रविवार को तब नया मोड़ आया जब गिरफ्तार दो आरोपी शूटरों के स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्हें मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्टे में पेश किये जाने के बाद यूपी के बहराइच निवासी धर्मराज कश्यप ने अपनी उम्र को लेकर बड़ा खेल खेला। कोर्ट में न्यायाधीश के सामने आरोपी ने दावा किया कि वह नाबालिग है।

धर्मराज कश्यप ने कोर्ट के सामने अपनी उम्र को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि वह सिर्फ 17 साल का है और इस मामले में उसे नाबालिग माना जाना चाहिए।

सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने सवाल किया तो आरोपी ने अपनी उम्र 17 साल बताई जबकि पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपी धर्मराज की उम्र 19 साल है।

आरोपी धर्मराज के वकील ने यह भी दलील दी कि आरोपी की उम्र 17 साल है तो कोर्ट ने धर्मराज का आधार कार्ड तलब किया। तत्काल आरोपी का आधार कार्ड प्रस्तुत न किए जा सकने को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है।

Share with family and friends: