Friday, August 29, 2025

Related Posts

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के विरोध में सांसद का पुतला दहन, करणी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी

गया : समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना और महाराणा विचार मंच और करणी सेना के पदाधिकारियों व सदस्यों ने टावर चौक पर सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका व तीखा आक्रोश जताया। किसी चेतावनी दी तो किसी ने चैलेंज किया। प्रदर्शनकारियों ने समाजवादी पार्टी और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सांसद क्षत्रिय समाज से माफी नहीं मांगते हैं तो करणी सेना व महाराणा विचार मंच बड़ा आंदोलन करेगा

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सांसद रामजीलाल सुमन सार्वजनिक रूप से क्षत्रिय समाज से माफी नहीं मांगते हैं तो करणी सेना और महाराणा विचार मंच बड़ा आंदोलन करेगा। जरूरत पड़ी तो संगठन किसी भी हद तक जा सकता है। संगठन ने समाजवादी पार्टी प्रमुख से भी कार्रवाई की मांग की है।आगरा में होगा उग्र प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के जिलाध्यक्ष अनुपम सिंह ने एलान किया कि 12 अप्रैल को आगरा में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। खुलेआम चेतावनी भी भी दी कि पिछली बार हम खाली हाथ गए थे। इस हरवे हथियार के साथ जाएंगे।

यह भी देखें :

राणा सांगा के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – करणी सेना

करणी सेना और महाराणा विचार मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि राणा सांगा के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतिहास से छेड़छाड़ और वीरों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को करारा जवाब मिलेगा। इस मौके पर नागेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, राम छबीला सिंह, राणा जय सिंह, शैलेंद्र कुमार, भोला सिंह, रवि कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पहाड़ी सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

यह भी पढ़े : राणा सांगा विवाद में सपा सांसद के घर पर करणी सेना का बुलडोजर से हमला, कई पुलिसवाले घायल

आशीष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe