डोनाल्ड ट्रंप से मिले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी, दी बधाई

मुकेश अंबानी

Desk. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 20 जनवरी का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बीच आज वाशिंगटन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

बता दें कि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। दुनिया के कई दिग्गज राजनेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वॉशिंगटन पहुंच रहे हैं। बिजनेस और टेक से जुड़े दिग्गज भी इस समारोह में शिरकत करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज अमेरिका में रात्रिभोज का आयोजन किया गया।

रात्रिभोज में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी शामिल हुई। दोनों ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में और प्रगाढ़ होने का आशा जताया।

Share with family and friends: